Goa: विपक्षी विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से कियाअनुरोध, जानिए क्या कहा
विपक्षी सदस्यों ने मंगलवार को गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाडकर से आगामी बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के एक प्रश्न और उसके बाद विपक्ष के एक प्रश्न की अनुमति देने की पुरानी परंपरा को जारी रखने का अनुरोध किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पणजी: विपक्षी सदस्यों ने मंगलवार को गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाडकर से आगामी बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के एक प्रश्न और उसके बाद विपक्ष के एक प्रश्न की अनुमति देने की पुरानी परंपरा को जारी रखने का अनुरोध किया।
गोवा विधानसभा का बजट सत्र दो फरवरी से शुरू होगा। तवाडकर ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ विधायकों के अनुरोध के बाद उन्होंने प्रश्नों के बिना किसी तय क्रम के चयन की प्रक्रिया को चुना।
यह भी पढ़ें |
विपक्षी दलों ने वित्तीय योजना पर गौर करने के लिए सरकार से मांगा समय, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ और अन्य विधायकों ने सोमवार को कहा कि यदि प्रश्नकाल के दौरान पारंपरिक प्रथा का पालन नहीं किया गया तो वे बजट सत्र का बहिष्कार करेंगे।
मंगलवार को अलेमाओ ने अन्य विपक्षी विधायकों के साथ इस संबंध में तवाडकर को एक ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें |
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, जानिये क्या है मामला
ज्ञापन पर अलेमाओ, कार्लोस अल्वारेस फरेरा, अल्टोन डी'कोस्टा (सभी कांग्रेस विधायक), विजय सरदेसाई (गोवा फॉरवर्ड पार्टी), वेन्जी वीगास, क्रूज सिल्वा (दोनों आम आदमी पार्टी से) और वीरेश बोरकर (रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी) ने हस्ताक्षर किए।
राज्य विधानसभा के 40 सदस्यीय सदन में प्रमोद सावंत सरकार को वर्तमान में 33 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जबकि विपक्ष में सात विधायक हैं।