गोवा: संत फ्रांसिस जेवियर के उत्सव से पहले मॉक सुरक्षा ड्रिल आयोजित

डीएन ब्यूरो

गोवा पुलिस और राज्य की अन्य एजेंसी ने शनिवार से शुरू होने वाले संत फ्रांसिस जेवियर उत्सव से पहले ओल्ड गोवा स्थित 'बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस' गिरजाघर के आसपास एक 'मॉक ड्रिल' का आयोजन किया।

संत फ्रांसिस जेवियर के उत्सव से पहले मॉक सुरक्षा ड्रिल
संत फ्रांसिस जेवियर के उत्सव से पहले मॉक सुरक्षा ड्रिल


पणजी: गोवा पुलिस और राज्य की अन्य एजेंसी ने शनिवार से शुरू होने वाले संत फ्रांसिस जेवियर उत्सव से पहले ओल्ड गोवा स्थित 'बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस' गिरजाघर के आसपास एक 'मॉक ड्रिल' का आयोजन किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को आयोजित इस मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस ने गिरजाघर के पास से दो 'डमी आतंकवादी' को पकड़ा तथा एक बैग में रखे 'डमी बम' को निष्क्रिय किया।

यह भी पढ़ें | कर्नाटक में हत्या के आरोपी गोवा में हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि ड्रिल के दौरान पर्यटकों और श्रद्धालुओं सहित लगभग 800 लोगों को बिना किसी परेशानी के सात मिनट में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उसने बताया कि यह अभ्यास 22 मिनट में खत्म हो गया।

पुलिस अधीक्षक (उत्तरी गोवा) निधिन वलसन और गिरजाघर प्राधिकारियों की देखरेख में आयोजित मॉक ड्रिल में ओल्ड गोवा पुलिस, आतंकवाद रोधी दस्ते, बम का पता लगाने और निष्क्रिय करने वाले दस्ते, श्वान दस्ते, अग्निशमन दल, आपातकालीन सेवाओं तथा स्वास्थ्य विभाग ने भाग लिया था।

यह भी पढ़ें | Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मर्डर मिस्ट्री में हुआ नया खुलासा, जानिये पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संत फ्रांसिस जेवियर उत्सव 25 नवंबर से चार दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव में दुनिया भर से हजारों लोग शामिल होने आते हैं। गोवा के संरक्षक संत कहे जाने वाले संत फ्रांसिस जेवियर के अवशेष अब भी गिरजाघर में संरक्षित हैं।










संबंधित समाचार