हिंदी
गोवा के ऊर्जा मंत्री सुदीन धवलीकर को बेचैनी की शिकायत के बाद यहां निकट के गोवा चिकित्सकीय कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। उनके परिवार के एक सदस्य ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पणजी: गोवा के ऊर्जा मंत्री सुदीन धवलीकर को बेचैनी की शिकायत के बाद यहां निकट के गोवा चिकित्सकीय कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। उनके परिवार के एक सदस्य ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सुदीन के छोटे भाई दीपक धवलीकर ने बताया कि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता सोमवार को जब उत्तरी गोवा के पोरवोरिम स्थित अपने कार्यालय में थे, तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई।
उन्हें तुरंत सरकारी जीएमसीएच (गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि निम्न शर्करा स्तर के कारण उन्हें दिक्कत हुई। उनके भाई ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।
No related posts found.