गोवा के मुख्यमंत्री ने पुरी में जगन्नाथ मंदिर के किए दर्शन

डीएन ब्यूरो

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को ओडिशा के पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत


पुरी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को ओडिशा के पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

सावंत ने सुबह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर में दर्शन किये।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह केवल मंदिर में पूजा करने के लिए ओडिशा आए हैं।

उन्होंने कहा, “मैंने इस 'अमृत काल' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रार्थना की है।'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सावंत ने कहा कि उन्होंने अपने राज्य और देश के लोगों की भलाई के लिए भी प्रार्थना की।

सावंत ने कहा कि उनकी सरकार अब गोवा में कल्याण और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने अयोध्या और काशी विश्वनाथ में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के अलावा पुरी में जगन्नाथ मंदिर के आसपास विभिन्न विकासात्मक पहलों की सराहना की।










संबंधित समाचार