गोवा के मुख्यमंत्री ने अभिनेता सलमान खान की मेजबानी की

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां अपने आधिकारिक आवास पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मेजबानी की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2023, 4:33 PM IST
google-preferred

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां अपने आधिकारिक आवास पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मेजबानी की।

सलमान मंगलवार को मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे।

अभिनेता, भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2023 में शामिल होने से पहले गोवा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक माइकल लोबो के साथ मुख्यमंत्री सावंत से मिले।

सलमान खान अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की फिल्म 'फर्रे' का प्रचार कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सावंत ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 54वें संस्करण के अवसर पर महालक्ष्मी अल्तिन्हो, पणजी में सुपरस्टार सलमान खान की मेजबानी करने पर प्रसन्नता हुई।’’

इस अवसर पर सावंत ने सलमान को पारंपरिक ‘कुनबी’ शॉल भेंट की।

No related posts found.