'पाकिस्तान चले जाओ, यह हिंदुओं का देश है, छात्रों से क्लास में बोली टीचर,कर्नाटक में मचा बवाल

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के एक सरकारी उर्दू स्कूल में कक्षा में शोर मचाने वाले छात्रों से कथित रूप से पाकिस्तान जाने के लिए कहने वाली शिक्षिका का तबादला कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

छात्रों से क्लास में बोली टीचर पाकिस्तान चले जाओ
छात्रों से क्लास में बोली टीचर पाकिस्तान चले जाओ


शिवमोग्गा: कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के एक सरकारी उर्दू स्कूल में कक्षा में शोर मचाने वाले छात्रों से कथित रूप से पाकिस्तान जाने के लिए कहने वाली शिक्षिका का तबादला कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक, घटना 30 अगस्त की है।

सूत्रों ने बताया कि शिक्षिका कक्षा में शोर मचाए जाने से नाराज थी और उसने गुस्से में छात्रों पर चिल्लाते हुए कहा कि अगर वे पढ़ना नहीं चाहते हैं, तो पाकिस्तान चले जाएं।

सूत्रों के अनुसार, कुछ छात्रों ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने शिक्षिका की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई।

सूत्रों के मुताबिक, मामले के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद स्कूल प्रबंधन ने उक्त शिक्षिका के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया और उसे हासन जिले के एक स्कूल में स्थानांतरित कर दिया।










संबंधित समाचार