महराजगंज: शहर में यह अपने आप में हर किसी को हैरान कर देने वाली पहली घटना है।
महराजगंज से बहुत बड़ी खबर.. इंग्लिश मीडियम स्कूल में लड़कियों के बाथरुम में चोरी से लगाया कैमरा
यूपी के नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ पर जैसे ही इस खबर का भंडाफोड़ हुआ कि एवरेस्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में लड़कियों के बाथरुम में गुप्त कैमरा लगा है और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है
महराजगंज: सिर्फ एवरेस्ट ही नही और भी कई प्राइवेट स्कूल-कालेजों ने करायी है जिले की बदनामी
तो फिर अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और स्कूल पर जाकर हंगामा करने लगे।
महराजगंज: शहर के बड़े स्कूल का कारनामा.. केक खिलायेंगे लेकिन लड्डू नहीं
कई अभिभावकों ने डाइनामाइट न्यूज़ को फोन करके कहा कि वे परेशान हैं कि कहीं वायरल वीडियो उनके बच्चों का न हो।
महराजगंज आईटीएम में बवाल, तोड़फोड़.. छात्रों की पिटाई.. पुलिस ने कालेज प्रबंधन के आगे टेके घुटने
अभिभावकों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
महराजगंज: रियलिटी टेस्ट ने खोली स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल
इधर स्कूल के कई बच्चों और बच्चियों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत की और अपनी पीड़ा साझा की।
महराजगंजः स्कूल की टॉयलेट में महंगा नशा कर रहा था छात्र, खुलासे के बाद मचा हड़कम्प
कोतवाली पुलिस इस समय स्कूल की प्रबंधक आंखों पुरो को हिरासत में लेकर महिला थाने में पूछताछ कर रही है।
शक की सुई प्रबंधक के भाई पर घूम रही है, आरोप है कि इसी ने गुप्त कैमरे को लगाया है।
इसके अलावा स्कूल से अनुशासनहीनता में निकाले गये दो पूर्व स्टाफ ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया।
(महराजगंज के एवरेस्ट स्कूल कांड में आज क्या हो रहा है.. पल-पल की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://hindi.dynamitenews.com/tag/MRJEverestSchool )