‘पार्ट टाइम’ नौकरी के नाम पर युवतियों से 1.95 लाख रुपये की ठगी, एक आरोपी पकड़ा गया

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में अलग-अलग घटनाओं में साइबर ठगों द्वारा ‘पार्ट टाइम’ नौकरी देने के नाम पर तीन युवतियों से करीब दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

‘पार्ट टाइम’ नौकरी  (फाइल)
‘पार्ट टाइम’ नौकरी (फाइल)


नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में अलग-अलग घटनाओं में साइबर ठगों द्वारा ‘पार्ट टाइम’ नौकरी देने के नाम पर तीन युवतियों से करीब दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, नोएडा सेक्टर-34 स्थित धवलगिरि अपार्टमेंट निवासी पूनम ने साइबर ठगों द्वारा ‘पार्ट टाइम’ नौकरी के नाम पर ठगी की शिकायत की थी, इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने पीड़िता के हवाले से बताया कि पीड़िता को एक संदेश आया था, जिसमें कहा गया था कि वह घर बैठे ‘पार्ट टाइम’ काम करके मोटी रकम कमा सकती हैं और इस क्रम में महिला से 25 हजार रुपये ठग लिये।

ऐसे ही एक अन्य मामले में दो युवतियों से कथित तौर पर एक लाख 70 हजार रुपये ठग लिये जाने का मामला सामने आया है।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता प्रोमिला सरकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें और उनकी एक सहेली को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर एक लाख 70 हजार रुपये ठग लिये गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

इस बीच, ठगी के एक अन्य मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रबंधन कोटे से दाखिला दिलाने के नाम पर छात्र-छात्राओं से ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य है।

थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सचिन है। उन्होंने बताया कि गिरोह के कुछ सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।










संबंधित समाचार