मुजफ्फरनगर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लड़की की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना इलाके के एक गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गयी जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Updated : 3 April 2023, 8:49 AM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: जिले के चरथावल थाना इलाके के एक गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गयी जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

चरथावल के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश सिंह ने बताया कि रविवार की शाम थाना क्षेत्र के कसियारा गांव में दो बहनें अनुष्का (12) व अवनी (10) हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयीं।

उन्होंने बताया कि अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी बहन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। यह घटना तब हुई जब दोनों बहनें खेत में घास लेने गयी थीं, जहां खेत में गिरे टूटे तार की चपेट में आ गयीं।

इस बीच, भारतीय किसान यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शव रखकर धरना-प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग की।

Published : 
  • 3 April 2023, 8:49 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement