Jharkhand: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, मचा हड़कंप

झारखंड के दुमका में बृहस्पतिवार की सुबह फुलो-झानो मेडिकल कालेज अस्पताल के बर्न वार्ड में एक महिला ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 March 2023, 7:04 PM IST
google-preferred

दुमका (झारखण्ड): झारखंड के दुमका में बृहस्पतिवार की सुबह फुलो-झानो मेडिकल कालेज अस्पताल के बर्न वार्ड में एक महिला ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान बालिका मुर्मू  (29) के तौर पर की गयी है और वह अपनी चार साल की बेटी का उपचार करवा रही थी ।

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि बर्न वार्ड के जिस कमरे में युवती ने फांसी लगायी उसमें केवल खाली बेड रखा हुआ है । उस कमरे की छत में लगे पंखे में उसने साड़ी का फंदा बनाया और उससे लटक कर आत्महत्या कर ली ।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बालिका मुर्मू दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र अन्तर्गत माठाचक गांव की रहनेवाली थी। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है।

Published : 

No related posts found.