गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर के लिये की ये बड़ी घोषणा, पढ़ें पूरा बयान

डीएन ब्यूरो

श्रीनगर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के भूमि और नौकरी के अधिकारों की रक्षा के लिए कानून लाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद
डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद


श्रीनगर: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के भूमि और नौकरी के अधिकारों की रक्षा के लिए कानून लाएगी।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के जालूरा इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना है।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: मुफ्ती सईद के मकबरे पर पहुंचे आजाद, दरवाजे पर लगा मिला ताला, बाहर से ही पढ़ा फातेहा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आजाद ने कहा, “यह बुनियादी लड़ाई है। अन्यथा, वे हमें धमकाते रहेंगे, हमारी जमीनें छीन लेंगे, हमारे घरों पर बुलडोजर चलाते रहेंगे। इसलिए, हमारी अपनी सरकार, मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक होना बहुत महत्वपूर्ण है।”

आजाद ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह जम्मू-कश्मीर के लोगों को जमीन और नौकरी का अधिकार दिलाने के लिए विधानसभा में एक कानून भी बनाएगी।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: पुलवामा में कश्मीरी पंडित की हत्या गंभीर चिंता का विषय










संबंधित समाचार