UP: मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में अब तक 25 लोगों मौत, EO समेत 3 गिरफ्तार, कई के खिलाफ FIR, ठेकेदार फरार

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद के मुरादनगर में कल रविवार को हुए श्मशान घाट की छत गिरने के कारण हुए हादसे में अब तक 25 लोगों मौत हो गई है। ईओ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि ठेकेदार फरार है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

रविवार देर शाम तक चला रेसक्यू ऑपरेशन
रविवार देर शाम तक चला रेसक्यू ऑपरेशन


गाजियाबाद: मुरादनगर में कल रविवार को एक फल व्यापारी के अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट की छत गिरने से मलबे में दबने के कारण हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर अब तक 25 हो गई है। इस हादसे के लिये जिम्मेदार ईओ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि ठेकेदार फरार है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है, जिसमें से कुछ लोगों की स्थिति अब भी गंभीर बतायी जा रही है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जतायी जा रही है।

इस हादसे को लेकर रविवार को ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था औरत मामले पर तत्काल जांच रिपोर्ट मांगी थी। लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में ठेकेदार, नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कई अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

इस मामले में अब तक दोषी पाये ठेकेदार अजय त्यागी, मुरादनगर नगरपालिका की कार्यपालक अधिकारी निहारिका सिंह, जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। ईओ, इंजीनियर और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि हादसे के बाद से ठेकेदार अजय त्यागी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। 

हादसे को लेकर अभी पूरी रिपोर्ट सामने आनी बाकी है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और मामले की जांच जारी है। समझा जाता है कि इस केस में अभी अन्य कई लोग नप सकते हैं। हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों की पहचान भी मुश्किल हो रही है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि कई गंभीर बताये जा रहे हैं।

पीएम मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे को लेकर गहरा दुख जताया। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक  सहायता का भी ऐलान किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

मुरादनगर के स्थानीय दयानंद कॉलोनी निवासी दयाराम की बीती रात मौत हो गयी थी। रविवार सुबह उखरानी-बम्बा रोड  स्थित उखलारसी श्मशान घाट पर दयाराम का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इस मौके पर वहां 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। रूक-रूक हो रही बारिश के कारण सभी लोग श्मशान घाट परिसर में बने भवन के अंदर खड़े थे, तभी यह हादसा हुआ। बड़ी संख्या में लोग लैंटर गिरने से उसके नीचे दब गये।

अंतिम संस्कार के दौरान सभी लोगों श्मशान घाट परिसर में बने भवन के अंदर खड़े होकर शांति पाठ कर रहे थे। इसी दौरान वहां लेंटर गिर गया और अधिकतर लोग मलबे में दब गये। कुछ लोगों की मौके पर ही दबकर मौत हो गयी। अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि कई लोगों के शवों की पहचान नहीं हो सकी है।










संबंधित समाचार