Ghaziabad Fire: इंदिरापुरम की झुग्गियों में लगी भीषण आग, जान बचाने को शोर मचाते हुए बाहर भागे लोग

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां झुग्गियों में आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और हर कोई अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागने लगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 April 2024, 4:14 PM IST
google-preferred

साहिबाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर में शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे झुग्गियों में आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार देखते ही देखते आग ने आसपास की झुग्गियों को चपेट में ले लिया। आग भड़कने से लोग शोर मचाकर बाहर की ओर भागे।

सूचना पर पुलिस और अग्निशमन कर्मी मौके पर आग बुझाने में जुटे हैं। कोई जनहानि की सूचना अभी नहीं है। यह आग कैसे लगी अभी तक इसकी भी सूचना नहीं मिली है।
 

Published : 
  • 13 April 2024, 4:14 PM IST

Advertisement
Advertisement