

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज 25 फरवरी को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत आएंगे, जो उनके इस पद पर आसीन होने के एक साल से भी अधिक समय बाद देश की पहली यात्रा है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज 25 फरवरी को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत आएंगे, जो उनके इस पद पर आसीन होने के एक साल से भी अधिक समय बाद देश की पहली यात्रा है।
विदेश मंत्रालय ने जर्मन चांसलर की यात्रा की घोषणा करते हुए सोमवार को कहा कि शोल्ज के साथ वरिष्ठ अधिकारी और उच्चाधिकार प्राप्त उद्यमी शिष्टमंडल भी होगा।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि शोल्ज 25 फरवरी को दिल्ली पहुंचेंगे और 26 फरवरी को बेंगलुरु जाएंगे।
उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चांसलर शोल्ज द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
मोदी और शोल्ज दोनों देशों के उद्योपगतियों के साथ भी संवाद करेंगे।
No related posts found.