जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का वाशिंगटन दौरा टला
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का वाशिंगटन दौरा बर्फीले तूफान के कारण फिलहाल टल गया है।
बर्लिन: जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का वाशिंगटन दौरा बर्फीले तूफान के कारण फिलहाल टल गया है। वाशिंगटन में उनकी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने वाली थी, जिसमें आप्रवासी संकट, नाटो, यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ अमेरिका के संबंधों पर चर्चा होने वाली थी। अमेरिका में व्हाइट हाउस ने भी मर्केल का दौरा टलने की पुष्टि की है। अब मर्केल और ट्रंप की मुलाकात 17 मार्च को होना प्रस्तावित है। बैठक में उक्त मुद्दों पर चर्चा होगी।
ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान मर्केल की खुली आलोचना की थी और जर्मनी की शरणार्थी नीति को 'विनाशकारी विफलता' और 'अराजकता' करार दिया था।
इसके बाद विश्लेषकों ने जर्मनी और अमेरिका के रिश्ते खराब होने का अंदेशा जताया था।
मर्केल ने पिछले माह अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस का म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में स्वागत किया था। जर्मनी की चांसलर ने देश के इस दक्षिण-पूर्वी शहर में कहा था कि वैश्विक संघर्षो का समाधान 'संयुक्त प्रयास' से करने की जरूरत है।
इसे अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की एकपक्षीय और वैश्वीकरण विरोधी नीतयों के लिए 'संयत चेतावनी' के रूप में देखा जा रहा है।
ट्रंप भी सात-आठ जुलाई को जर्मनी का दौरा करने वाले हैं, जहां वह हैम्बर्ग में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें |
डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिका उत्तर कोरिया से सख्ती से पेश आयेगा