

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज रिटायर हो गए हैं। उनकी जगह अब जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सेना प्रमुख का पद संभाल लिया है। जनरल मनोज नरवणे देश के 28वें सेना प्रमुख हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…
नई दिल्लीः आज सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के रिटायर होने के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सेना प्रमुख का पद संभाला है। मंगलवार को बिपिन रावत की मौजूदगी में ही उन्होंने पदभार को ग्रहण किया।
जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी ने सेनाध्यक्ष #COAS का पदभार संभाला।#राष्ट्र #सर्वोपरि
General Manoj Mukund Naravane, PVSM, AVSM, SM, VSM, ADC takes over as the Chief of Army Staff #COAS of the #IndianArmy#NationFirst pic.twitter.com/bBEyNQohDi
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) December 31, 2019
बता दें कि जनरल मनोज नरवणे देश के 28वें सेना प्रमुख हैं। इससे पहले लेफ्टिनेंट जरनल नरवणे अभी तक सेना के उप प्रमुख का पद संभाल रहे थे। वहीं दूसरी तरफ बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बन गए हैं, उनके नाम का ऐलान हो चुका है, नए साल पर वो सीडीएस का पद संभालेंगे।
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) December 31, 2019
बुधवार को रिटायर होने के बाद बिपिन रावत ने मनोज नरवणे को बधाई दी और कहा कि उन्हें भरोसा है कि वह सेना को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।