जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने संभाला सेना प्रमुख का पद

डीएन ब्यूरो

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज रिटायर हो गए हैं। उनकी जगह अब जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सेना प्रमुख का पद संभाल लिया है। जनरल मनोज नरवणे देश के 28वें सेना प्रमुख हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

बिपिन रावत की मौजूदगी में जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने संभाला कार्यभार
बिपिन रावत की मौजूदगी में जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने संभाला कार्यभार


नई दिल्लीः आज सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के रिटायर होने के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सेना प्रमुख का पद संभाला है। मंगलवार को बिपिन रावत की मौजूदगी में ही उन्होंने पदभार को ग्रहण किया।

यह भी पढ़ेंः आज सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए बिपिन रावत, कल बनेंगे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

बता दें कि जनरल मनोज नरवणे देश के 28वें सेना प्रमुख हैं। इससे पहले लेफ्टिनेंट जरनल नरवणे अभी तक सेना के उप प्रमुख का पद संभाल रहे थे। वहीं दूसरी तरफ बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बन गए हैं, उनके नाम का ऐलान हो चुका है, नए साल पर वो सीडीएस का पद संभालेंगे।


बुधवार को रिटायर होने के बाद बिपिन रावत ने मनोज नरवणे को बधाई दी और कहा कि उन्हें भरोसा है कि वह सेना को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।










संबंधित समाचार