शपथ ग्रहण समारोह में मंच में पास-पास बैठे गहलोत और शेखावत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पास बैठे और उनसे बात करते नजर आए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शपथ ग्रहण समारोह में मंच में पास-पास बैठे गहलोत और शेखावत
शपथ ग्रहण समारोह में मंच में पास-पास बैठे गहलोत और शेखावत


जयपुर:  राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पास बैठे और उनसे बात करते नजर आए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह अल्बर्ट हॉल के सामने हो रहा है। समारोह में पहले पहुंचने वाले नेताओं में गहलोत शामिल हैं। उन्होंने मंच पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री शेखावत से गर्मजोशी से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद शेखावत और गहलोत पास-पास ही बैठे और एक दूसरे से बातें करते नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंच पर पहुंचीं।

गहलोत केंद्रीय मंत्री शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ‘घोटाले’ में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं, इस पर शेखावत ने दिल्ली में गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

 










संबंधित समाचार