गौतमबुद्ध नगर: पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हुआ कैदी, दोबारा गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों को चकमा देकर गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल से मंगलवार को फरार हुए एक आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल से उस समय भाग गया था जब उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए वहां पर लाया गया था।अधिकारी ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। एक होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि नोएडा सेक्टर-24 थाना की पुलिस ने आज नोएडा सेक्टर-53 के गोझा रोड निवासी लक्की को अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को चिकित्सा जांच के लिए दोपहर बाद नोएडा के जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां से वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। अवस्थी ने बताया कि इस मामले में आरोपी के साथ गए कांस्टेबल सुनील तथा कांस्टेबल सागर को निलंबित कर दिया गया है, जबकि होमगार्ड सुभाष चंद्र के खिलाफ जिला कमांडेंट, होमगार्ड को रिपोर्ट भेजी जा रही है।उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस की पांच टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की गई और तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे नोएडा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास से दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।

Updated : 19 July 2023, 7:34 AM IST
google-preferred

नोएडा: पुलिसकर्मियों को चकमा देकर गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल से मंगलवार को फरार हुए एक आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल से उस समय भाग गया था जब उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए वहां पर लाया गया था। अधिकारी ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। एक होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि नोएडा सेक्टर-24 थाना की पुलिस ने आज नोएडा सेक्टर-53 के गोझा रोड निवासी लक्की को अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी को चिकित्सा जांच के लिए दोपहर बाद नोएडा के जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां से वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।

अवस्थी ने बताया कि इस मामले में आरोपी के साथ गए कांस्टेबल सुनील तथा कांस्टेबल सागर को निलंबित कर दिया गया है, जबकि होमगार्ड सुभाष चंद्र के खिलाफ जिला कमांडेंट, होमगार्ड को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस की पांच टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की गई और तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे नोएडा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास से दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।

Published : 
  • 19 July 2023, 7:34 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement