महाराष्ट्र: ठाणे जिले के भिवंडी में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या और बढ़ी, मचा हाहाकार

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक बहु-मंजिली इमारत के ढहने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 35 हो गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 September 2020, 12:12 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक बहु-मंजिली इमारत के ढहने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 35 हो गयी।

अधिकारियों ने आज बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) तथा स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार 35 मृतकों में से दो वर्ष से 11 वर्ष की उम्र के 15 बच्चे तथा एक 75 वर्षीय वृद्ध सहित 10 पुरुष शामिल हैं।

ठाणे जिले में मंगलवार से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें रही हैं।(वार्ता)