दिल्ली के नारायणा में गैस रिसाव, स्कूल के 24 छात्र बीमार, मचा हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के नारायणा इलाके में स्थित एक नगर निगम स्कूल के 24 छात्र शुक्रवार को कथित तौर पर स्कूल के पास हुई गैस रिसाव की एक घटना के कारण बीमार हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्कूल के 24 छात्र बीमार
स्कूल के 24 छात्र बीमार


नयी दिल्ली: दिल्ली के नारायणा इलाके में स्थित एक नगर निगम स्कूल के 24 छात्र शुक्रवार को कथित तौर पर स्कूल के पास हुई गैस रिसाव की एक घटना के कारण बीमार हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  बताया कि 19 छात्रों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी नौ छात्रों को आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल भेजा गया।

उन्होंने बताया, 'स्कूल के पास गैस रिसाव की घटना के कारण छात्र बीमार पड़ गए। सभी छात्र ठीक हैं, दो अस्पतालों में चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं।'

अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल और स्कूल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर नगर निगम के शिक्षा विभाग के अफसर भी मौजूद हैं।

अधिकारी ने बताया, 'हम अपने स्तर से भी जांच करेंगे कि यह घटना किस वजह से हुई।'










संबंधित समाचार