बेतिया नगर निगम चुनाव में गरिमा देवी सिकारिया की फिर बड़ी जीत, लगातार दूसरी बार बनीं मेयर, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी को लगा करारा झटका
पश्चिमी चंपारण के प्रतिष्ठापूर्ण बेतिया नगर निगम के चुनाव में गरिमा देवी सिकारिया ने बड़ी जीत दर्ज की है। वह लगातार दूसरी बार बेतिया की मेयर चुनी गईं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित बेतिया नगर निगम के चुनाव में गरिमा देवी सिकारिया ने 73,748 वोट पाकर धमाकेदार जीत दर्ज की है। वह लगातार दूसरी बार बेतिया की मेयर चुनीं गईं हैं।
इस चुनाव में भाजपा की पूर्व डिप्टी सीएम और बेतिया की विधायक रेणु देवी की बहू सुरभि घई को मेयर चुनाव में बड़ी हार मिली है। सुरभि घई को केवल 10,123 वोट मिले और शर्मनाक तरीके से वह तीसरे स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर रजिया बेगम रहीं जिन्हें 10,490 वोट मिले।
यह भी पढ़ें |
Bihar: बेतिया मेयर के चुनाव में छिड़ा स्टार वार: अक्षरा सिंह और खेसारी लाल आये आमने-सामने, कल होगी वोटिंग
जीत के ऐलान के बाद गरिमा देवी के समर्थकों में खुशी की लहर छा गयी।
दूसरी बार मेयर पद का चुनाव जीतने के बाद गरिमा देवी सिकारिया ने कहा उनकी जीत जनता की जीत है। बेतिया का विकास करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: भगवान बचाये ऐसे सड़क हादसों से, बिहार में पलक झपकते ही उड़े दो कारों के परखच्चे