Gangwar in Delhi: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जज के सामने गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, दो हमलावर भी पुलिस एनकउंटर में ढ़ेर

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार दोपहर को गैंगवॉर का बड़ी घटना सामने आयी है। यहां एक मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शूटआउट में तीन मौतें हुई हैं। पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार दोपहर को गैंगवॉर का बड़ी घटना सामने आयी है। यहां एक मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गैंगस्टर जितेंद्र पर हमला करने वाले दो हमलावरों को भी ढेर कर दिया गया। कोर्ट में हुए इस शूटआउट में तीन बदमाशों की मौत हुई हैं। 

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि दो बदमाशों ने रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। पुलिस ने दोनों हमलावरों को मार गिराया। हमलावरों को ढेर करने वाले प्रत्येक पुलिसकर्मियों को 50-50 हजार रुपये बतौर इनाम दिया जाएगा।

यह फायरिंग कोर्ट रूम में हुई। कोर्ट नंबर 207 में हुए इस शूटआउट को लेकर बताया जा रहा है कि हमलावरों और जज के बीच बेहद कम फासला था। इस कोर्ट में एनडीपीएस से जुड़े मामले की सुनवाई होती है। इस शूटआउट से पूरे कोर्ट में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को शुक्रवार को पेशी के लिये अदालत में लाया गया था। इसस दौरान वकील के भेष में आए हथियारबंद दो बदमाशों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोली चलाई। गोली लगने से जितेंद्र गोगी की मौते पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। 

इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जितेंद्र गोगी पर गोली चलाने वाले दोनों बदमाशों पर जबावी फायरिंग की। पुलिस एनकाउंटर में दोनों बदमाश भी मारे गयेय़
बता दें कि जितेंद्र गोगी एक बड़ा अपराधी है, जिस पर कई केस चल रहे हैं। माना जा रहा है कि बदला लेने के लिए उस पर फायरिंग की गई थी। 

पुलिस ने मारे गये तीनों बदमाशों के शवाें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर जांच कर रहे हैं। कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।










संबंधित समाचार