यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा मादक पदार्थों के तस्करों का गैंग, बिहार में जेल जा चुके दतिया के दो कुख्यात लाखों की चरस संग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2023, 6:02 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 6.120 किग्रा अवैध चरस बरामद की गई। बरामद चरस का अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 30 लाख रूपये है। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त हत्या के प्रयास, तस्करी, अवैध शस्त्र रखने समेत अलग-अलग अपराधों में पहले भी बिहार में जेल की सजा काट चुके हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों में कन्हैया कुमार सहनी और बबलू कुमार है। दोनों अभियुक्त बेतिया पश्चिमी चम्पारण बिहार के मूल निवासी हैं। दोनों के कब्जे से 6.120 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ चरस, 1 मोबाइल फोन और 700 रुपये बराद किये गये। 

गिरफ्तारी का स्थान
एसटीएफ ने दोनों अभियुक्तों को शनिवार सुबह 3.05 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा महुराकला, थाना क्षेत्र गोसाईगंज, लखनऊ से गिरफ्तार किया। 

अन्तर्राज्यीय तस्करों की सक्रियता
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ को काफी समय से अवैध मादक मदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।

मुखबिर की सूचना
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि बिहार से मादक पदार्थ की तस्करी कर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब व आस-पास के राज्यों में बेचा जाता है। मुखबिर से एसटीएफ को सूचना मिली कि कुछ लोग बिहार से चरस लेकर लखनऊ के रास्ते मध्य प्रदेश जा रहे है। 

अभिसूचना संकलन के दौरान कार्रवाई
मुखबिर की इस सूचना पर एसटीएफ के उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम, जो कि अभिसूचना संकलन के लिए लखनऊ में भ्रमणशील थी, तत्काल मौके पर पहुंची। एसटीएफ की इस टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा महुराकला, थाना क्षेत्र गोसाईगंज, लखनऊ के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चरस बरामदगी की गयी। 

मध्य प्रदेश में होनी थी चरस की सप्लाई
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त कन्हैया कुमार सहनी व बबलू कुमार ने पूछताछ पर बताया कि उनको ये चरस मुन्ना सोनी निवासी ग्राम बैसवारा, थाना गोपालपुर, जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार) ने छावनी बेतिया (बिहार) में दिया था और यह बताया था कि उनके इन्दौर पहॅुचने पर यह बताया जायेगा कि यह चरस किसे और कहॉ देना है। 

पहले भी जेल जा चुके हैं अभियुक्त
गिरफ्तार कन्हैया कुमार सहनी 3 माह पहले अवैध असलहे के तस्करी में थाना बेतिया (बिहार) से, वर्ष-2016 में डकैती के अपराध में थाना सीतामढ़ी (बिहार) से एवं वर्ष-2020 में हत्या के प्रयास के अभियोग में बेतिया (बिहार) से जेल जा चुका है। अभियुक्त बबलू कुमार वर्ष-2022 में आबकारी एक्ट एवं वर्ष-2019 में मारपीट के अभियेाग में थाना-बैरिया जनपद-बेतिया (बिहार) से जेल जा चुका है। 

आगे की कार्रवाई जारी
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। दोनों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Published : 

No related posts found.