ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे व जी20 जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित हैं गणेश चतुर्थी पंडाल

ओडिशा में भगवान गणेश के पंडाल विभिन्न विषयों पर तैयार किये गए हैं जिनमें राज्य के बालासोर में ट्रेन हादसे से लेकर जी20 की भारत की अध्यक्षता भी शामिल है। पंडालों में उन घटनाओं की झलक मिलती है जिसने बीते एक साल के दौरान अपनी छाप छोड़ी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 September 2023, 6:00 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर:  ओडिशा में भगवान गणेश के पंडाल विभिन्न विषयों पर तैयार किये गए हैं जिनमें राज्य के बालासोर में ट्रेन हादसे से लेकर जी20 की भारत की अध्यक्षता भी शामिल है। पंडालों में उन घटनाओं की झलक मिलती है जिसने बीते एक साल के दौरान अपनी छाप छोड़ी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बारिश के बावजूद राज्य के लोग गणेश चतुर्थी का उत्सव पारंपरिक उत्साह के साथ मना रहे हैं। भुवनेश्वर में साहीद नगर पूजा पंडाल में भारत की जी20 अध्यक्षता को दर्शाया गया है। पंडाल में भगवान गणेश की ‘पर्यावरण अनुकूल’ मूर्ति स्थापित की गई है।

स्टेशन बाजार पंडाल में स्थापित मूर्ति ने शहर के लोगों को काफी आकर्षित किया है। यह मूर्ति आठ अलग-अलग तरह के तीन लाख बीजों को इस्तेमाल करके बनाई गई है।

बडागढ़ में 10 किलोग्राम चांदी से बनाई गई 55 फुट ऊंची मूर्ति को देखने भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। इसका आयोजन ‘ब्राइट स्टार यूथ एसोसिएशन’ ने किया है।

दो पंडालों का विषय बालासोर ट्रेन हादसा है। ये पंडाल अंगुल जिले के तेलचेर और भुवनेश्वर के गढकाना में बनाये गए हैं।

तेलचेर पंडाल में आयोजकों ने दुर्घटनाग्रस्त कोच की प्रतिकृतियां बनाई हैं। साथ ही इसमें बचाव अभियान, मीडिया कवरेज और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तस्वीरें भी लगायी गई हैं।

पूजा समिति सदस्य करूनाकर बाई ने कहा, “ट्रेन हादसे ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था। पंडाल एक तरह से भगवान से प्रार्थना करता है कि ऐसी दुर्घटनाएं फिर न हों।”

राज्य के विभिन्न हिस्सों और पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश से हजारों लोग प्राचीन गणेश मंदिर में अनुष्ठान देखने के लिए गंजाम जिले के बेरहामपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पंचामा नामक गांव में एकत्र हो रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बेरहामपुर के पुलिस अधीक्षक श्रवण विवेक एम. ने बताया, “ अबतक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।”

 

Published : 
  • 20 September 2023, 6:00 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement