गेमिंग जोन आग हादसा: राजकोट अग्निकांड में गुजरात सरकार का बड़ा एक्शन, पुलिस कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों को हटाया

गुजरात की भूपेन्द्र पटेल सरकार ने राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव समेत कई आला अधिकारियों का तबादला कर दिया है. पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 May 2024, 8:13 PM IST
google-preferred

राजकोट: गुजरात सरकार ने राजकोट अग्निकांड हादसे में बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने राजकोट में पदस्थ कुल छह IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव और म्युनिस्पल कमिश्नर आनंद पटेल का ट्रांसफर किया है। एडिशल पुलिस कमिश्नर क्राइम विधि चौधरी और DCP सुधीर देसाई का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। अब राजकोट के नए पुलिस कमिश्नर बृजेश झा होंगे और राजकोट नगर आयुक्त आनंद बाबूलाल पटेल की जगह डीपी देसाई जिम्मेदारी संभालेंगे।

गौरतलब है कि गुजरात के राजकोट स्थित टीआरपी गेमिंग जोन हादसे में कई बच्चों समेत 28 लोगों की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। शनिवार, 25 मई को हुए इस खौफनाक हादसे के बाद जिले के कई अफसरों पर सरकार की गाज गिरी है। इस मामले में अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 

Published : 
  • 27 May 2024, 8:13 PM IST

Advertisement
Advertisement