Gadgets News: स्कैल्प मसाजर के फायदे जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश! बड़े काम की है ये एक चीज़
जब भी तनाव होता है तो दादी-नानी के हाथ की मसाज याद आ जाती है। ऐसे में आप स्कैल्प मसाजर को यूज कर सकते हैं। आगे की जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः बचपन के समय में हमारी नानी-दादी सिर में तेल की मसाज करती थी, जिससे काफी आराम मिलता था और सारा तनाव गायब हो जाता था। लेकिन अब यह सब देखने को नहीं मिलता है। बालों में तेल की मसाज से बाल मजबूत और घने भी होते थे। हालांकि अब हेयर फॉल और अन्य समस्याएं देखने को मिलती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बदलती जीवनशैली के चलते हमारा शरीर काफी प्रभावित हो रहा है। हालांकि जीवन शैली बदल गई है, लेकिन जीने का तरीका नहीं बदला है। पहले दादी-नानी अपने हाथों से मसाज करती थी, लेकिन अब के समय में स्कैल्प मसाजर मशीन मौजूद है।
स्कैल्प मसाजर एकदम आपको दादी-नानी के हाथ का अनुभव कराएगा। इसके अलावा इसे यूज करने के कई और फायदे भी मिलेंगे, जिससे लोग अनजान है। आइए फिर आपको इसके यूज करने के फायदे व इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।
यह भी पढ़ें |
Gadgets & Technology: मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच समेत इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को मिलेगी ये नई छूट, जारी हुआ ये नोटिफिकेशन
स्कैल्प मसाजर के फायदे
बालों का विकासः स्कैल्प मसाजर त्वचा पर हल्की मालिश करता है, जिससे बालों का विकास हुआ है। इसके इस्तेमाल से हेयर फॉल कम होता है और बाल लंबे होते हैं।
माइग्रेन के लिए लाभकारीः जो लोग माइग्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं उनके लिए स्कैल्प मसाजर फायदेमंद होने वाला है। क्योंकि यह माइग्रेन से होने वाली समस्याओं से राहत पहुंचाता है। माइग्रेन में अकसर सिर दर्द की समस्या होती है, जो स्कैल्प मसाजर खत्म कर देता है।
तनाव होता है कमः स्कैल्प मसाजर तनाव को भी कम करता है। अकसर जब हमें तनाव होता है या फिर मांसपेशियों में दर्द होता है तो हम सिर की मसाज करने लग जाते हैं। जिससे सारी समस्या दूर हो जाती है। ऐसे ही स्कैल्प मसाजर भी सारी परेशानियों को खत्म कर देता है।
यह भी पढ़ें |
Vivo T4x 5G भारत में लॉन्च, किफायती कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
कैसे करें स्कैल्प मसाजर का इस्तेमाल ?
वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारे स्कैल्प मसाजर देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कैल्प मसाजर सबसे बेस्ट है। यह बालों को कम उलझाता है और त्वचा पर आराम से काम करता है। यदि आपको तेल मसाज करना है तो पहले अपने सिर में तेल अच्छे से लगा लें। इसके बाद स्कैल्प मसाजर में एक बटन होगा उसे ऑन कर दें फिर अपने सिर में गोल-गोल घुमाएं। स्कैल्प मसाजर को पूरे सिर में अच्छे से घुमाएं।