G20 Summit: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने किया जलवायु परिवर्तन से निपटने का आह्वान

डीएन ब्यूरो

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर होंगे। सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह के लिए उनका संदेश वैश्विक वित्तीय संस्थानों में सुधार और जलवायु परिवर्तन से निपटने के वास्ते कार्रवाई के लिए एक मजबूत आह्वान होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस


संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर होंगे। सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह के लिए उनका संदेश वैश्विक वित्तीय संस्थानों में सुधार और जलवायु परिवर्तन से निपटने के वास्ते कार्रवाई के लिए एक मजबूत आह्वान होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुतारेस ने  यहां संयुक्त राष्ट्र संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले समूह जी20 के लिए उनका संदेश यह है कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए दुनिया उनकी ओर देख रही है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव का यह आह्वान काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जी20 में शामिल देश सबसे बड़े कार्बन उत्सर्जक भी हैं।

जी20 का अध्यक्ष भारत नयी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित वैश्विक नेताओं की मेजबानी करेगा।

गुतारेस ने कहा कि जब तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय वैश्विक बहुपक्षीय ढांचे को मजबूत नहीं करता और इसमें सुधार नहीं करता, तब तक चीजें ठीक नहीं होंगी।










संबंधित समाचार