G20 summit: भारत मंडपम में जी20 नेताओं ने प्रतीकात्मक पौधरोपण किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रविवार को जी20 के नेताओं ने भारत मंडपम में प्रतीकात्मक पौधरोपण किया। दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के उपलक्ष्य में यह पौधरोपण किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 September 2023, 3:43 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रविवार को जी20 के नेताओं ने भारत मंडपम में प्रतीकात्मक पौधरोपण किया। दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के उपलक्ष्य में यह पौधरोपण किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और उनके ब्राजीलियाई समकक्ष लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा ने शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र ‘एक भविष्य’ की शुरुआत में अपने देशों के मूल वृक्षों के ‘कलम’ प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया, ‘‘जी20 शिष्टमंडलों के प्रमुखों ने भारत मंडपम में एक प्रतीकात्मक पौधरोपण समारोह में भाग लिया। जी20 भारत में यह पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने का एक सामूहिक प्रयास है।’’

इससे पहले, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि जी20 देशों के राष्ट्रीय या वहां के देशी वृक्षों की ये ‘कलम’ भारत मंडपम में लगाई जाएंगी, जहां एक जी20 उद्यान बनाया जाएगा।

Published : 
  • 10 September 2023, 3:43 PM IST

Related News

No related posts found.