G20 summit: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की PM मोदी से हुई मीटिंग, खालिस्तान उग्रवाद के मुद्दे पर क्या बात हुई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर कनाडा के अपने समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर कनाडा के अपने समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। हमने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की।’’
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, जानिये बैठक को लेकर ये अपडेट
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत पहुंचे विश्व के कई नेताओं के साथ मोदी ने पिछले तीन दिनों में अनेक द्विपक्षीय बैठकें की हैं।