जी कृष्णकुमार बने बीपीसीएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

जी कृष्णकुमार ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार संभाल लिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जी कृष्णकुमार (फाइल फोटो)
जी कृष्णकुमार (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) जी कृष्णकुमार ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार संभाल लिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कृष्णकुमार ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) तिरुचिरापल्ली से इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई से वित्त प्रबंधन में स्नातकोत्तर किया है और इससे पहले वह कंपनी के कार्यकारी निदेशक थे।

सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने इस पद के लिए पिछले साल दिसंबर में कंपनी के निदेशक (वित्त) वेत्सा रामकृष्ण गुप्ता, निदेशक (रिफाइनरीज) एस खन्ना और निदेशक (विपणन) सुखमल कुमार जैन पर कृष्णकुमार को तरजीह दी थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कृष्णकुमार ने कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पद संभाल लिया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय










संबंधित समाचार