Uttarakhand: चमोली जिले में भूस्खलन प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए धनराशि स्वीकृत, हर परिवार को मिलेंगे 4.25 लाख

उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन प्रभावित 48 परिवारों के विस्थापन और पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को धनराशि स्वीकृत कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 September 2023, 6:31 PM IST
google-preferred

गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन प्रभावित 48 परिवारों के विस्थापन और पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को धनराशि स्वीकृत कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में हुई चमोली जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक में यह स्वीकृति दी गयी। पुनवार्सित किए जाने वाले परिवारों में तहसील नंदानगर (घाट) के कनोल गांव के 31 परिवार, तहसील कर्णप्रयाग के ग्वाड गांव के तीन परिवार और तहसील थराली के अंतर्गत बेडगांव के पांच और इसी तहसील के सूना गांव के तीन और बैनोली गांव के छह परिवार शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु प्रत्येक परिवार को 4.25 लाख रुपये दिए जाएंगे जिसमें से चार लाख रुपये भवन निर्माण, 10 हजार रुपये विस्थापन भत्ता तथा 15 हजार रुपये गौशाला निर्माण के लिए दिए जाएंगे।

फिलहाल पहली किस्त के रूप में प्रति परिवार दो लाख रुपये के हिसाब से कुल 96 लाख रुपये जारी करने की स्वीकृति दी गयी है।

धनराशि जारी करने के साथ ही जिलाधिकारी ने संबधित उपजिलाधिकारी को पुनर्वास वाले स्थानों पर बिजली, पानी, संपर्क मार्ग सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि प्रभावित परिवारों के विस्थापन-पुनर्वास हेतु अभी शासन से एक करोड़ रुपये की धनराशि मिली है जिसके सापेक्ष प्रत्येक परिवार को दो लाख रुपये प्रथम किस्त के रूप में जारी किए जाएंगे।

Published : 
  • 29 September 2023, 6:31 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement