यूपी का जालसाज गिरफ्तार, खुद को ‘रॉ’ का अधिकारी बताकर युवतियों से करता था ये गंदा काम

डीएन ब्यूरो

खुद को गुप्तचर एजेंसी ‘रॉ’ का अधिकारी बताते हुए युवतियों को शादी का झांसा देकर उनसे ठगी करने के आरोप में यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ठगी करने के आरोप में  गिरफ्तार
ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार


मैनपुरी: खुद को गुप्तचर एजेंसी ‘रॉ’ का अधिकारी बताते हुए युवतियों को शादी का झांसा देकर उनसे ठगी करने के आरोप में यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मैनपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एवं एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाली एक युवती की शिकायत के आधार पर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: धन देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पादरी की पत्नी भी गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारपुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि एक व्यक्ति ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर खुद को गुप्तचर एजेंसी ‘रॉ’ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) का अधिकारी बताते हुए उससे संपर्क किया और उससे शादी करने का वादा किया। बाद में, व्यक्ति ने किसी जरूरी काम के लिए उससे पांच लाख रुपये मांगे और रकम मिलने के बाद उससे (आरोपी से) कोई संपर्क नहीं हो पाया।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सेंगर ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने पर सोमवार को उन्होंने कनाल सिंहपुर के पास एक कार को रोका, लेकिन वाहन चालक ने भागने की कोशिश की। हालांकि, उसे पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें | राज ठाकरे के बेटे को रोके जाने के बाद नासिक टोल प्लाज़ा में तोड़फोड़,मनसे के आठ कार्यकर्ता गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कार की तलाशी लेने पर ‘रॉ’ का एक फर्जी पहचान पत्र, सोने की चेन, 1.60 लाख रुपये नकद, जाली आधार कार्ड बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी छपरा, बिहार का रहने वाला है।

सेंगर ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का कर्मी था, लेकिन उसे बर्खास्त कर दिया गया था। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ठगी करने के लिए पांच युवतियों से संपर्क किया था।










संबंधित समाचार