महराजगंज: फरेंदा में स्टेट बैंक का बड़ा अधिकारी बता कर छात्र का अपने विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन लाख की ठगी, दर्ज हुआ फर्जीवाड़ा का मुकदमा

डीएन संवाददाता

जिले के फरेंदा में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। एक छात्र को एसबीआई का बड़ा अधिकारी बता कर अपने विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर मोटा रकम हड़प लिया । डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरी खबर

फरेंदा कोतवाली का फोटो (फ़ाइल)
फरेंदा कोतवाली का फोटो (फ़ाइल)


महराजगंज: फरेंदा थाने के आनंदनगर खुर्द निवासी विश्वजीत मौर्या पुत्र रामसहाय प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारियां करता था, तभी उसकी मुलाकात एक धर्मेन्द्र कुमार नाम के युवक से हुई जो अपने आप को एसबीआई का बड़ा अधिकारी बता कर इससे मित्रता कर लिया। और इसकी नौकरी अपने ही विभाग में दिलवाने की बात कहकर अपने खाते में कुल तीन लाख रुपये मंगवा लिया।

फिर बाकायदा उसने गोरखपुर में मेडिकल समेत उसके पूरा कागजातों की जाँच कराते हुए इसको नियुक्ति पत्र भी दिलवा डाला। और जब छात्र  विश्वजीत मौर्या नौकरी ज्वाइन करने जाता है तब कार्यालय के लोगो द्वारा उसे पता चलता है की उसकी नियुक्ति पत्र तो फर्जी है। और वह ठगी का शिकार हुआ है।

 पीड़ित के तहरीर पर आरोपी धर्मेन्द्र कुमार के खिलाफ फरेंदा थाने में धारा 419,420,467,468,और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जाँच में जुट गई है।










संबंधित समाचार