Fraud in Bhopal: साइबर क्राइम ब्रांच ने क्रेडिट कार्ड बनाने का लालच देकर ठगी करने वालों का किया भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल में क्रेडिट कार्ड बनाने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग को साइबर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के रोहिणी से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 May 2024, 9:58 AM IST
google-preferred

भोपाल: साइबर क्राइम ब्रांच ने क्रेडिट कार्ड बनाने का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। साइबर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के रोहिणी से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक साइबर क्राइम ब्रांच को एक आवेदक से शिकायत मिली थी कि उसे ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाकर देने के बहाने फर्जी लिंक भेजकर बैंक खाते से कुल राशि 60180/ रुपये निकालकर धोखाधडी की गई है। इस शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। 

साइबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा तकनीकी एनालिसिस के आधार पर मिले सबूतों के जरिए क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर धोखाधडीपूर्वक ठगी करने बाले चार आरोपियों को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए 10 मोबाईल फोन, 09 सिमकार्ड और बैंक पासबुक को जब्त किया गया है।  

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताकर लोगों को धोखाधडीपूर्वक फ्री में क्रेडिट कार्ड बनाने का लालच देकर लिंक भेजते हैं। 

लिंक में जानकारी भरवाकर लोगों के खाते से धोखाधडी पूर्वक ठगी करते हैं और पैसे लेने के लिए आरोपीगण खाते एवं कॉलिंग करने के लिए मोबाइल नंबर टेलीग्राम एप से संपर्क कर प्राप्त करते हैं। अब इस मामले में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

Published : 
  • 20 May 2024, 9:58 AM IST

Advertisement
Advertisement