FIFA World Cup: क्रोएशिया को हराकर फ्रांस 20 साल बाद बना चैंपियन

फ्रांस ने रविवार को फाइनल मैच में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि 20 साल बाद फ्रांस ने वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2018, 9:27 AM IST
google-preferred

मॉस्को: फ्रांस ने रविवार को फाइनल मैच में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि 20 साल बाद फ्रांस ने वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है। 

बता दें कि फ्रांस की टीम इससे पहले 1998 में पहली बार अपने घर में खेले गए वर्ल्ड कप में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। इसके बाद 2006 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इटली से हार गई थी।

बता दें कि इस बार के फाइनल मुकाबले में 60 साल का रिकॉर्ड भी टूटा गया है। 1958 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि फाइनल मुकाबले में 6 गोल हुए। 1958 में ब्राजील ने स्वीडन को 5-2 से हराया था। इसके बाद किसी भी फाइनल मुकाबले में इतने गोल नहीं हुए। इस बार फ्रांस-क्रोएशिया के हाई वोल्टेज मुकाबले में 6 गोल हुए।

Published : 

No related posts found.