रुस में हमले के बाद चौकन्नी हुईं विदेशी सुरक्षा एजेंसियां, फांस में कड़ी की गयी सुरक्षा

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में सोमवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट के बाद फ्रांस ने राजधानी पेरिस में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2017, 11:54 AM IST
google-preferred

पेरिस: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में सोमवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट के बाद फ्रांस ने राजधानी पेरिस में सुरक्षा कड़ी कर दी है। फ्रांस के गृह मंत्रालय के मुताबिक, "सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो पर हुए घटनाक्रमों के बाद एहतियातन कदम उठाते हुए गृह मंत्री मैथियस फेकल ने इल-डी-फ्रांस क्षेत्र में सार्वजनक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।" 

यह भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशनों पर हुए धमाकों से हिल गया रूस, 10 लोगों की मौत 50 घायल

मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा सुनिश्चित 

उन्होंने कहा, "आतंकवाद के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सरकार फ्रांस के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना जारी रखेगी।" 

यह भी पढ़ें: पेरिस: IMF के दफ्तर में 'लेटर बम' से ब्लास्ट, स्कूल में फायरिंग, देश भर में अलर्ट

गौरतलब है कि सोमवार को सेंट पीटर्सबर्ग में दो मेट्रो स्टेशनों पर हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए।  (आईएएनएस)

No related posts found.