International: फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी करेंगे ईरान परमाणु समझौते पर चर्चा
फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के विदेश मंत्री सोमवार को पेरिस में मुलाकात कर ईरान परमाणु समझौते के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
बर्लिनः फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के विदेश मंत्री सोमवार को पेरिस में मुलाकात कर ईरान परमाणु समझौते के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। परमाणु समझौते के प्रावधानों के तहत किए गए वायदों का ईरान लगातार उल्लंघन कर रहा है जिसके मद्देनजर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: इराक प्रदर्शन में 319 लोगों की मौत
जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने यहां विदेशी मामलों की परिषद के कार्यालय पहुंचने पर कहा, “इस संबंध में मैं अपने फ्रांसीसी और ब्रिटेन के समकक्षों के साथ पेरिस में मुलाकात कर परमाणु समझौते के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। हम संयुक्त समग्र कार्य योजना (जेसीपीओए) को बचाना चाहते हैं, लेकिन इस मामले में ईरान को अपने वायदों के प्रति प्रतिबद्ध रहना चाहिए।”