फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने भारत में सेमीकंडक्टर के भविष्य को लेकर कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

फॉक्सकॉन ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में सेमीकंडक्टर मसौदे के भविष्य को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने साथ ही जोर देकर कहा कि ताइवान भारत का सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय भागीदार है और रहेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फॉक्सकॉन के अध्यक्ष और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
फॉक्सकॉन के अध्यक्ष और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी


गांधीनगर: फॉक्सकॉन ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में सेमीकंडक्टर मसौदे के भविष्य को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने साथ ही जोर देकर कहा कि ताइवान भारत का सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय भागीदार है और रहेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने 'सेमीकॉन इंडिया 2023' सम्मेलन में कहा कि ''आइए साथ मिलकर यह काम करें।''

यह भी पढ़ें | भारत में भी अब बनेगे सेमीकंडक्टर, देश में नई विनिर्माण इकाई लगाने का प्लान कर रही ये कंपनी

उन्होंने कहा, ''भारत में चिप्स के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना बहुत बड़ा काम है... जहां चाह है, वहां राह है।''

इस संबंध में भारत सरकार के दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए लियू ने देश की सेमीकंडक्टर यात्रा पर भरोसा जताया।

यह भी पढ़ें | एएमडी का बड़ा ऐलान, भारत में पांच वर्ष में 40 करोड़ डॉलर करेगी निवेश, जानिये पूरी योजना

उन्होंने कहा, ''ताइवान आपका सबसे भरोसेमंद साझेदार है और रहेगा... आइए इसे मिलकर करें।''










संबंधित समाचार