आजमगढ़ ब्यूरो कार्यालय में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई डाइनामाइट न्यूज़ की चौथी वर्षगांठ

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ समूह के स्थापना की चौथी वर्षगांठ को आज देश भर में जगह-जगह 'डाइनामाइट न्यूज़ डे' के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर तमाम जिलों और राज्यों में स्थित डाइनामाइट ब्यूरो कार्यालयों में भी धूमधाम से चौथी वर्षगांठ मनायी जा रही है। पूरी खबर..



आजमगढ़ः 16 अक्टूबर 2015 को डाइनामाइट न्यूज़ की नींव रखी गई थी। आज डाइनामाइट न्यूज़ समूह के स्थापना को चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर आज नई दिल्ली में एक शानदार समारोह में 'डाइनामाइट न्यूज़ डे' के रूप में मनाया गया है। संपादकीय टीम की मौजूदगी में समूह की चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल और संस्थापक संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने केक काटकर चौथी वर्षगांठ के समारोह का शुभारंभ किया। आजमगढ़ जिले में स्थित डाइनामाइट न्यूज़ ब्यूरो में भी इस दिन को खास बनाते हुए धूमधाम से मनाया गया।

चौथी वर्षगांठ पर नये लुक एंड फील में रिलांच हुई डाइनामाइट न्यूज़ की वेबसाइट, ‘युवा डाइनामाइट’ का भी शुभारंभ 

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ डे पर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में जश्न का आयोजन, बधाई देने वालों का लगा तांता


आजमगढ़ में डाइनामाइट न्यूज की चौथी वर्षगांठ पठकौली प्राथमिक और जूनियर स्कूल पर मनायी गई। इस अवसर पर जिला प्रभारी, सह जिला प्रभारी विनेश राजभर, प्रधानाचार्य जमाल साहब, प्रमोद पाठक, आशुतोष पाठक, अनिल पाठक, सभी अध्यापक-अध्यापिका, स्कूल के प्राथमिक तथा जूनियर के बच्चे, सभी कर्मचारी आदि के उपस्थिति में मनाया गया। साथ ही जिले के ब्यूरो प्रभारी प्रवीण टिबड़ेवाल और टीम मौजूद थी।

यह भी पढ़ें | Dynamite News Day 2021: डाइनामाइट न्यूज़ के स्वर्णिम सफर के छह साल पूरे, देखिये कम समय में कैसे जनता के बीच बनायी मजबूत पहचान

केक काटते हुए ब्यूरो प्रभारी और टीम

इस दौरान डाइनामाइट न्यूज़ की अंग्रेजी https://www.dynamitenews.com/ व हिंदी https://hindi.dynamitenews.com/ की दोनों वेबसाइटों को नये लुक एंड फील में रिलांच किया गया। इसके अलावा पढ़कर नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए युवा डाइनामाइट नाम की नयी वेबसाइट  https://www.yuvadynamite.com/ की लांचिंग भी की गयी। यह वेबसाइट देश के छात्र-छात्राओं के शिक्षा, करियर, जॉब्स, एडमिशन, रिजल्ट और उनसे जुड़े ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठायेगी। 










संबंधित समाचार