UP: कोहरा बना काल.. आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोगों की दर्दनाक मौत

रामपुर जनपद में सुबश्ह कोहरे केकारण तीन वाहनों की आपसे में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गये। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2018, 12:16 PM IST
google-preferred

रामपुर: उत्तर प्रदेश में रामपुर के शहजादनगर क्षेत्र में रविवार सुबह कोहरे के कारण तीन वाहनों के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य पांच घायल हो गये।

यह भी पढ़ें: रामपुरः बच्चे से कुकर्म के आरोपी का किया मुंह काला, भैंसे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया 

सांकेतिक तस्वीर

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि शहजादनगर इलाके में कोहरे के कारण रविवार सुबह करीब पांच बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर मिनी ट्रक, ट्रैक्टर और कार आपस में टकरा गई । दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार दो जबकि कार और ट्रक सवार एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है । उनकी शिनाख्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें: रामपुर: पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, 8 पुलिसकर्मी घायल

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों को सामान्य चोट लगी है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है
 

No related posts found.