Noida Lift Collapsed: ग्रेटर नोएडा लिफ्ट हादसे में घायल चार और श्रमिकों ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई आठ

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) में एक निर्माणाधीन आवासीय सोसाइटी की लिफ्ट शुक्रवार को टूटकर गिर गई, जिसमें कल चार लोगों की मौत हो गई। अब मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 September 2023, 12:07 PM IST
google-preferred

नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) में एक निर्माणाधीन आवासीय सोसाइटी की लिफ्ट के शुक्रवार को टूटकर गिर गई। इस हादसे में तब चार लोगों की मौत हो गई थी। लिफ्ट गिरने के कारण घायल हुए चार और श्रमिकों की मौत हो गई। इस हादसे में अब, मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

नोएडा एक्सटेंशन में लिफ्ट टूटने से शुक्रवार को 4 लोगों ने दम तोड़ा था। शनिवार को 4 और मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हुए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। इनमें से 4 मजदूर शनिवार को जिंदगी की जंग हार गए।

एक अन्य मजदूर का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायल सभी मजदूरों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बिपोत मंडल (45), अरुण दाती मंडल (40), इश्तियाक अली (23) और आरिस खान (22 वर्ष) की शुक्रवार को मौत हो गई थी।

पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल मान अली (22), मोहम्मद अली खान (18), अरबाज (22) और कुलदीप पाल (20) ने भी बाद में दम तोड़ दिया, जबकि कैफ (21) की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठेकेदार ने परियोजना के अधिकारियों को पहले बताया था की लिफ्ट में कुछ गड़बड़ी है, बावजूद इसके लिफ्ट ठीक नहीं कराई गई।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में बिसरख पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 16 September 2023, 12:07 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement