दिल्ली पुलिस ने किया इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की अवैध ड्रग्स बरामद, 4 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में नाइजीरियाई नागरिकों के अवैध ड्रग्स के एक इंटरनैशनल सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के पास के करोड़ों रुपये की अवैध ड्रग्स बरामद की गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में संचालित हो रहे एक इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। यह अवैध ड्रग्स सिंडिकेट नाइजीरियाई नागरिकों द्वारा चलाया जा रहा था, जो देश के कई राज्यों में हेरोइन की थोक में सप्लाई करता है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इससे जुड़ी दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान उत्तम नगर के मोहन गार्डन की कैरोलिन फोकम (56) और मधु (40) के तौर पर हुई है। इनसे दो किलोग्राम हेरोइन जब्त हुई। अलग-अलग आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बरामद की गई अवैध ड्रग्स की अवैध कीमत इंटरनैशनल मार्केट में 48 करोड़ रुपये है।
गिरप्तार की गई दो महिलाओं को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे पंजाब में ड्रग्स की सप्लाई के लिये जा रही थी। आरोपियों को एक चक्कर के एक-एक लाख रुपये मिलते थे। दोनों महिलाएं दो साल से यह काम कर रही थीं।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: थाने के अंदर पहले हंगामा, फिर सब-इंस्पेक्टर संग मारपीट, ड्रामेबाज महिलाएं गिरफ्तार
जॉइंट सीपी (क्राइम) आलोक कुमार ने बताया कि एसआई युद्धवीर सिंह को उत्तम नगर एरिया में नाइजीरियाई नागरिकों के अवैध ड्रग सिंडिकेट की जानकारी मिली। इनपुट मिला कि यह सिंडिकेट अफगानिस्तान और पाकिस्तान से माल मंगवाकर दिल्ली से पंजाब, हरियाणा, यूपी, मुंबई और कोलकाता में तस्करी करता है।
पता चला कि दो महिलाएं हेरोइन की बड़ी खेप की डिलिवरी के लिए 28 जुलाई की सुबह पंजाब के लिए निकलेंगी। एसीपी गिरीश कौशिक की लीडरशिप में एसआई अनुपमा राठी, युद्धवीर और एएसआई राम लाल समेत 15 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई। द्वारका मोड़ पर एक कार में सवार दोनों महिला हैंडलर्स को पकड़ लिया गया। इनसे दो किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई।
यह भी पढ़ें |
Delhi Police: सागर हत्याकांड में ओलंपियन सुशील कुमार का खास साथी रोहित करोर भी गिरफ्तार