

बिहार के सीवान जिले के कचहरी स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक जख्मी हो गये। घायल की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
सीवान: बिहार के सीवान जिले के कचहरी स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत हो गई है जबकि एक जख्मी हो गये। घायल की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घायल का इलाज यहां के नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के हसना गांव के रहने वाले थे। मृतक मज़ार से घर वापस जा रहे थे तभी गोपालगंज की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए और हमेशा हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गये जबकि एक जिदंगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
इन मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। यह घटना सिवान के कचहरी स्टेशन के पास दाहा नदी पर बने पुल पर हुई है। इस हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है। खबर है कि कोहरे की वजह से ट्रेन चालक को पटरी पर आ रहे लोग दिखाई नहीं दिये, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
मौके पर पुलिस की टीम पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।
No related posts found.