बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन से चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन से पुलिस ने बृहस्पतिवार को चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

Updated : 20 January 2023, 7:59 PM IST
google-preferred

किशनगंज: बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन से पुलिस ने बृहस्पतिवार को चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के निरीक्षक बी. एम. धर ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के पास कोई सामान या पहचान पत्र नहीं था।

उन्होंने बताया कि खुद के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के निवासी होने का दावा करनेवाले इन बांग्लादेशी नागरिकों ने पूछताछ में बताया कि वे अमृतसर जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

आरपीएफ के निरीक्षक ने बताया कि हालांकि, आगे की जांच के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने मंगलवार देर रात जब बीएसएफ का कोई जवान आसपास नहीं था तो सीमा बाड़ को पार किया और ट्रेन पकड़ने के लिए एक सवारी के जरिए किशनगंज पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि उनमें से एक जिसने पहले सीमा पार करने की बात स्वीकार की थी, बांग्लादेश के ठाकुरपुर जिले के निवासी है और उसका नाम अज़ीज़ुल है। शेष तीन सुमन दास, अमोल चंद्र बर्मन और रवींद्र चंद्र बर्मन सभी एक ही जिले के निवासी हैं और यह उनकी पहली भारत यात्रा थी।

आरपीएफ निरीक्षक ने कहा कि इन बांग्लादेशी नागरिकों के पास तीन मोबाइल फोन थे, जिनमें से दो बिना सिम कार्ड के थे तथा कुछ भारतीय मुद्रा भी थी।

उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अविनाश दास आगे की जांच और कार्रवाई के लिए कटिहार से पहुंचे।

Published : 
  • 20 January 2023, 7:59 PM IST

Related News

No related posts found.