बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 के अंदाज़ में जेवरात की दुकान में लूट को अंजाम देने वाले चार गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ के अंदाज में सीबीआई का अधिकारी बन जेवरात की दुकान से 40 लाख रुपये नकदी और सोना लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 May 2023, 6:43 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ के अंदाज में सीबीआई का अधिकारी बन जेवरात की दुकान से 40 लाख रुपये नकदी और सोना लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान संदीप भटनागर (54), पवन गुप्ता (47), योगेश कुमार (58) और हिमांशु (35) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी भटनागर “स्पेशल26’’ से प्रभावित है और संदिग्ध रूप से गिरोह का सरगना है। पुलिस ने कहा कि उसने लूट की साज़िश रची और अपने साथियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि 17 अप्रैल को एक महिला समेत छह लोग सीबीआई अधिकारी बनकर शाहदरा के फर्श बाजार में एक जौहरी की दुकान में घुसे और पीड़ित से कहा कि उनके पास जानकारी है कि वह सोने के अवैध कारोबार में शामिल है।

पुलिस के मुताबिक, लुटेरों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए एक करोड़ रुपये देने की धमकी दी। एजेंसी की ओर से कार्रवाई के डर से पीड़ित ने 40 लाख रुपये नकद और 500 ग्राम सोना उन्हें दे दिया।

पुलिस ने कहा कि दुकान से जाते वक्त वे वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान हो सकी और चारों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया गया।

यादव ने बताया कि लूट के दौरान भटनागर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का उच्च अधिकारी बना जबकि उसके साथियों ने उसके मातहत कर्मचारियों की भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया कि लुटेरों के पास सीबीआई के फर्जी पहचान पत्र थे और वे अपने हाथों में वॉकी-टॉकी पकड़े हुए थे।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से 11 लाख रुपये, 104 ग्राम सोना, डीवीआर और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

Published : 
  • 10 May 2023, 6:43 PM IST

Related News

No related posts found.