सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सैफई में नेताजी के भव्य स्मारक का शिलान्यास, अखिलेश यादव ने किया भूमि पूजन

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सैफई में उनके स्मारक के लिये भूमि पूजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नेताजी के स्मारक के लिये सैफई में भूमि पूजन
नेताजी के स्मारक के लिये सैफई में भूमि पूजन


सैफई (इटावा): आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन है। नेताजी की जयंती पर बुधवार को सैफई में उनके स्मारक का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी और परिवार के कई लोग शमिल रहे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सैफई में 8.3 एकड़ जमीन में बनने वाले नेताजी के स्मारक के लिये बुधवार को भूमि पूजन और हवन किया गया। भूमि पूजन समारोह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव समेत पार्टी कई वरिष्ठ नेता, मुलायम सिंह यादव के करीबी लोग और परिजन शामिल रहे।

यह स्मारक 2027 में बनकर पूरा होगा। यहां मुलायम सिंह यादव की विशाल कांस्य प्रतिमा भी लगाई जाएगी।
नेताजी के स्मारक में 4.5 एकड़ जमीन पर भव्य पार्क और जन सुविधाओं के प्रबंधन की भी योजना है।

इस स्मारक में लोक कलाओं की झलक और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। इसके बीच में एक सभागार भी होगा जिसमें नेताजी की एक भव्य कांस्य प्रतिमा लगायी जाएगी।

सपा का कहना है कि नेताजी सबसे ज्यादा लोक भाषा, लोक सभ्यता, लोक कला और लोक आचरण पर ध्यान देते थे। उनके इसी विचार को साकार रूप देने के लिए स्मारक को उसी तरह से बनाया जाएगा। स्‍मारक की बनावट में नेताजी की सादगी, उनके विचार और गुणवत्ता की भी झलक देखने को मिलेगी।










संबंधित समाचार