WAPCOS के पूर्व CMD राजेंद्र कुमार गुप्ता और बेटे गौरव सिंघल को CBI ने किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिले करोड़ों रुपये

डीएन ब्यूरो

सीबीआई ने वाटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड (WAPCOS) के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके बेटे गौरव सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीबीआई ने कई ठिकानों पर की छापेमारी
सीबीआई ने कई ठिकानों पर की छापेमारी


नई दिल्ली: वाटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड (WAPCOS) के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके बेटे गौरव सिंघल को सीबीआई द्वारा आय अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

सीबीआई ने वाप्कोस के पूर्व सीएमडी, राजिंदर कुमार गुप्ता के कई स्थानों पर छापेमारी के दौरान 38.38 करोड़ रुपये बरामद किए, जिसके बाद उनको और उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई ने राजेंद्र कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी रीमा सिंघल,बेटे गौरव सिंघल तथा बहू कोमल सिंघल के खिलाफ गुप्ता के एक अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2019 के बीच पद पर रहते हुए अवैध धन बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया था और इसके बाद मंगलवार को छापे मारे।

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीमें दिल्ली, गुरुग्राम,चंडीगढ़,सोनीपत और गाजियाबाद में 19 स्थानों पर गईं और उन्होंने मिल कर छापे मारे और इन्हीं छापे के दौरान अधिकारियों को भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवक्ता ने बताया कि नकदी के अलावा, आभूषण,बहुमूल्य सामान और संपत्ति के कागजात भी मिले हैं। अधिकारी के मुताबिक पूर्व नौकरशाह तथा उनके परिवार ने कथित तौर पर एक निजी कंसल्टेंसी का कारोबार शुरू किया था।

वाप्कोस को पहले ‘वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड’’ के नाम से जाना जाता था। यह एक सरकार के स्वामित्व वाला केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र काउद्यम है और इसका प्रशासनिक नियंत्रण जल शक्ति मंत्रालय के पास है।

सीबीआई ने नकदी के अलावा उनके घर से ज्वैलरी और तमाम कागजात भी रिकवर किया हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार