यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्षी दलों के नये गठबंधन को लेकर बोला हमला, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यहां कहा कि भ्रष्टाचारी लोग विपक्षी गठबंधन के रूप में एक नया समूह बनाकर सामने आए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा


बहराइच: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यहां कहा कि भ्रष्टाचारी लोग विपक्षी गठबंधन के रूप में एक नया समूह बनाकर सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी जनता के लिए काम कर सकते हैं, जबकि विपक्षी दलों के नेता केवल अपने बेटे-बेटियों के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: गधे रंग देखकर वफादारी नहीं करते

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शर्मा  एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आए थे । उन्होंने कहा कि राज्य में इनकी (विपक्ष) दाल नहीं गलेगी, इनका सूपड़ा साफ होगा और भाजपा सभी 80 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।

उन्होंने कहा कि देश को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें | बहराइच: बेशकीमती मूर्तियों के साथ तस्कर गिरफ्तार










संबंधित समाचार