यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई, राम मंदिर को लेकर कही ये बड़ी बात

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। वहीं उन्होनें ओवैसी के बयान पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 11 November 2019, 5:00 PM IST
google-preferred

लखनऊः पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है की अयोध्या में अब भव्य राम मंदिर का उनका सपना जल्द पूरा होगा। शिलान्यास के सवाल पर उन्होनें कहा की यह तो पीएम मोदी या सीएम योगी कोई भी कर सकता है। ये ट्रस्ट बनने के बाद तय होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी कैबिनेट में बड़ा फैसला, मैत्रेय समझौता समेत मदरसों के नाम में हुआ बड़ा बदलाव

उन्होंने कहा की भारतीय पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ही ये फैसला आया है। इस मौके पर उन्होने भारतीय पुरातत्व विभाग की अयोध्या मामलें में जारी की गई रिपोर्ट को भी सामने रखा। कल्याण सिंह ने कहा की इस फैसले को किसी की हार-जीत के रूप में नही देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: चोरों के हौसले बुलंद, लगातार दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम

हालांकि उन्होंने ओवैसी के बयान पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा की अब अयोध्या में जल्द भव्य राम मंदिर बनेगा और अयोध्या का सर्वांगीण विकास होगा। कल्याण सिंह ने कहा की लंबे समय से राम भक्त होने के नाते वे राम मंदिर निर्माण का सपना देखते आये हैं।

Published : 
  • 11 November 2019, 5:00 PM IST

Advertisement
Advertisement