पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल बोले- तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति, जानिये किस पर साधा निशाना

डीएन ब्यूरो

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनका आधिकारिक बंगला खाली करने के लिए कहे जाने को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा तथा इसे ‘‘तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति’’ करार दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल
राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल


नयी दिल्ली: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनका आधिकारिक बंगला खाली करने के लिए कहे जाने को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा तथा इसे ‘‘तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति’’ करार दिया।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह मानहानि के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए गए राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक उन्हें आवंटित सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

लोकसभा की आवासीय समिति ने यह फैसला लिया जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस नेता को 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली करने का पत्र भेजा। राहुल 2005 से इस बंगले में रह रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल को बंगला खाली करने के लिए कहा गया है। ....उनका जमीर मर चुका है। तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति।’’

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी को सजा सुनाये जाने पर सामने आई कपिल सिब्बल की ये प्रतिक्रिया, जानिये क्या कहा

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री का दायित्व संभाल चुके सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी। फिर वह राज्यसभा के लिए समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय निर्वाचित हुए।

पिछले दिनों सिब्बल ने एक मंच ‘‘इन्साफ़’’ शुरू किया जिसका उद्देश्य देश में कथित तौर पर व्याप्त अन्याय का मुकाबला करना है।










संबंधित समाचार